दिल्ली की हवा में घुला ज़हर,एनसीपीसीआर ने सरकार को भेजा नोटिस।।


दिल्ली की हवा हुई दूषित क्या बंद हो सकते है स्कूल एनसीपीसीआर ने भेजा सरकार को नोटिस, दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इसका असर दिल्ली में रहने वाले लोगों के स्वस्थ पर पड़ रहा हैं जिसके कारण लोगों की तबयत अक्सर खराब होती जा रही है। प्रदूषण बच्चों के लिए भी ख़तरनाक साबित हो रहा हैं जिससे बच्चों और बड़ों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही हैं लेकिन बढ़ते प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में अभी फिलहाल स्कूल खुलें हुए है छोटें बच्चों की सेहत को देखते हुए दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा हैं। ऐसे मे बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए एनसीपीसीआर की चीफ़ प्रियंका कानूनगो का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण के ख़तरनाक स्थर को देखते हुए स्कूल के बच्चों की सुरक्षा चिंता का विषय बना हुआ हैं। अभी तक दिल्ली के राज्य सरकार ने अपना कोई भी फ़ैसला नहीं लिया हैं। आज दो नवंबर की सुबह दिल्ली का औसत वायु यानी की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 373 दर्ज किया गया हैं जो बेहद खराब श्रेणी में आता हैं। वही यदि एनसीआर की बात करे तो नॉएडा का हॉल दिल्ली से भी बदतर बना हुआ हैं। नॉएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 428 दर्ज किया गया है जो की बहुत बेकार यानी की गम्भीर श्रेणी में आता हैं। इसके अलावा गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 364 दर्ज हुआ हैं और सीपीसीबी के मुताबिक़ ग़ाज़ियाबाद का औसत वायु 342 दर्ज किया गया हैं। 

दिल्ली प्रदूषण से लोगों की हालत हुई गंभीर।

सांस की बीमारियों वाले मरीजो की संख्या 25% बढ़ती जा रही हैं। इसका सीधा मतलब ये है कि ओपीडी में आने वाला हर दूसरा या तीसरा मरीज़ सांस की बीमारी का मरीज़ हैं। पूरे दो साल बाद बच्चों में अस्थमा की परेशानी एक बार फिर से देखने को मिली हैं। 

देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से हालात और भी गंभीर हो गए हैं। दिल्ली में घुटने लगा दम AQI पहुँचा 571 अभी और बढ़ेगा प्रदूषण, दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं।

अनु चौहान
न्यूज़ हेल्पलाइन

#delhinews #newshelpline #airpollution #ncpcr #news #currentnews #dailynews

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates