Arvind kejriwal Road Show : सोलन में केजरीवाल पर हुई हिंसा।।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी की रैली में हिंसा और मारपीट हुई। हिमाचल के सोलन में रोड शो के दौरान केजरीवाल के सामने आम आदमी पार्टी के लिए मुर्दाबाद के नारे लगे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेवजह के नारे लगाने वालो के साथ मारपीट शुरू कर दी। केजरीवाल को बीच में ही भाषण छोड़कर जाना पड़ा।
केजरीवाल की रैली की वजह।
आप पार्टी 68 सीटों पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए खड़ी है। केजरीवाल गुजरात चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। गुरुवार को वह सोलन विधान सभा चुनाव के लिए प्रत्याशी अंजू राठौर के प्रचार के लिए हिमाचल आए थे। इसी बीच हंगामा हो गया। आपको बता दे की हिमाचल में 12 नवम्बर को चुनाव होने है।
रैली का रोका कैसे हुआ।
केजरीवाल ने अपनी रैली की शुरुआत सोलन शहर के पुराने डीसी कार्यालय से खुली वैन में की। केजरीवाल के साथ रैली में हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के 17 प्रत्याशी शामिल थे। पुराने बस स्टैंड पर वैन रुकी और केजरीवाल ने भाषण शुरू किया। 5 मिनट बाद केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगे और इसी बीच आप कार्यकर्त्ताओ ने नारे लगाने वालो के साथ धक्का मुक्की शुरू की। दोनो ओर से जमकर लात घुसे चले। पुलिस ने रोड शो से नारे लगाने वाले लोगों को हटाया। केजरीवाल ने भाषण को यह कहकर रोक दिया कि जो लोग हिंसा चाहते हैं, वे कांग्रेस और भाजपा के पास चले जाए।
हिमाचल विधानसभा चुनाव में तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की काफी उम्मीद थी। लेकिन ये सब इसलिए रुक गया क्योंकि आप पार्टी के स्टार नेता गुजरात चुनाव में शामिल थे जिससे वे हिमाचल में अपनी उपस्थिति नहीं दिखा पाए। हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद असली खेल में बदलाव दिखेगा।
अंजली कुमारी
न्यूज़ हेल्पलाइन
#himanchal #solan
#aamaadmipartyPropaganda #Kejriwal #currentnews #dailynews #newshelpline
टिप्पणियाँ