मोदी की शिवभक्ति - केदारनाथ पहुँच की पूजा अर्चना - महाकाल हुए प्रसन्न : NEWS HELPLINE
मोदी की शिवभक्ति - केदारनाथ पहुँच की पूजा अर्चना - महाकाल हुए प्रसन्न : NEWS HELPLINE
केदारनाथ धाम पहुंचे मोदी, किया पूजा अर्चना :-
पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे, केदारनाथ मंदिर में 20 मिनट तक पूजा और रुद्राभिषेक किया। पी एम मोदी ने देश की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद पीएम ने केदारनाथ मंदिर के परिसर का भ्रमण किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी छठवीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे है ।
केदारनाथ दर्शन करने के लिए पीएम ने खास हिमांचली पोशाक भी पहनी थी। उन्होंने हिमाचली टोपी और हिमाचल के चंबा की पोशाक चोला डोरा पहना था। चम्बा की महिलाओं ने अपने हाथो से पीएम मोदी के लिए ये खास पोशाक तैयार किया था। पोशाक के पीछे स्वास्तिक चिन्ह भी बना हुआ था। गर्भ गृह में पूजा अर्चना करने के बाद आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि के दर्शन भी किए। इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोपवे का शिलान्यास किया। इस रोपवे पर 1267 करोड़ रूपए की
लागत आई है। पीएम मोदी ने कहा कि विकास के इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए देश विदेश के हर श्रद्धालुओं को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ । गुरुओं की कृपा बनी रहे बाबा केदार की कृपा बनी रहे, बद्री विशाल की कृपा बनी रहे और हमारे सभी श्रमिक भाइयों को शक्ति मिले, मैं यही प्रार्थना करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले जिन इलाकों को देश कि सीमाओं का अंत मानकर नजरंदाज किया जाता था, हमने वहां से समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया । पहले देश का आखिरी गाँव जानकर उपेक्षा की जाती थी, हमने वहाँ के लोगों की अपेक्षाओ पर फोकस किया।
न्यूज हेल्पलाईन डेस्क
रंजना कुमारी
#pmkedarnathtemple #newshelpline #kedarnathtemple #religiousnews #trending #news
टिप्पणियाँ