Gujarat Election 2022: चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का क्या है मास्टर प्लान
देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अक्टूबर से लगातार 6 दिनों के लिए गुजरात दौरे पर हैं। राज्य में बीजेपी को कामयाबी दिलाने के लिए वो कोई कमी छोड़ना नहीं चाहते, इसलिए बीजेपी ने अपनी रणनीति में कई अहम बदलाव किए हैं।
देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असेंबली इलेक्शन में बीजेपी की जीत को सुनिचित करने की तैयारियों में लगे हुये हैं और साथ ही गुजरात असेंबली इलेक्शन की तारीख़ों के ऐलान से ठीक पहले अमित शाह का ये 6 दिन का रोजाना दोर बहुत अहम माना जा रहा हैं। बीजेपी के जरिए मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह ने एक ऐसा मास्टर प्लान तय किया हैं जो गुजरात में बीजेपी की जीत में मददगार साबित हो सकता हैं।
क्या-क्या सावधानी रखनी पड़ेगी चुनाव जीतने के लिए।
पिछली बार बीजेपी की जंग कांग्रेस से थी, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती पर हैं। बीजेपी को हर कदम पर सावधानी की जरुरत हैं। उम्मीदवारों के सिलेक्शन से मिली जानकारी के मुताबिक़ 27,28 और 29 अक्टूबर को बीजेपी की और से नियुक्त आब्ज़र्वर सभी असेंबली सीटों पर कार्यकर्ताओं और लोकल वेल विशर्स का फीडबैक लेंगे। इसी की बुनियाद पर उम्मीदवारो के सेलेक्शन में वरीयता दी जाएगी।
बीजेपी बूथ जीतो, चुनाव जीतो के फॉर्मूले पर करेगी काम।
इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने गुजरात को चार जोन मे तकसीम किया है, जिनमें से तीन जोन की मीटिंग ग्रह मंत्री अमित शाह ले चुके हैं हर जोन के लिए अलग रणनीति होगी, बीजेपी बूथ जीतो, चुनाव जीतों के फ़ार्मूले पर काम करेंगी। माइक्रो मेनेजमेंट लेवल पर बीजेपी अपनी पूरी तैयारी कर रही हैं।
पिछले गुजरात असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस को ग्रामीण इलाक़ों के लोगों ने ज्यादा वोट दिये थे। इसको नज़र में रखते हुए अमित शाह ने ये पॉलिसी बनाई है कि सबसे ज्यादा लोग गाँवों में हैं। वहाँ केन्द्र और राज्य सरकार की स्कीमों से लाभ उठाने वाले लोगों से बीजेपी कारकुनान सीधे तोर पर जोड़ेंगे बीजेपी कार्यकर्ताओं उन लोगों से पूछेंगी कि इन योजनाओं से आप के जीवन में क्या तब्दील आई हैं।
अनु चौहान
न्यूज़ हेल्पलाइन
#gujaratelection #newshelpline #politics #votes #trending #news #dailynews
टिप्पणियाँ