Delhi Air Pollution: सर्दियों में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार ने बनाया विंटर एक्शन प्लान, जानें क्या होगा बदलाव।।

दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ वर्षों से सबक लेते हुए सर्दियों में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार ने 15 सूत्रीय कार्यक्रम लांच किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के दो करोड लोगों ने पिछले 7 साल में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, इसी का नतीजा है कि भारत सरकार का क्लीन एयर प्रोग्राम बताता है कि 2021-22 में दिल्ली के वायु प्रदूषण में काफी सुधार हुआ है। 

*प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 15 बिंदु तैयार*

1) पटाखों पर पूरी तरह से रोक रहेगी, इसके साथ ही पटाखों की डिलीवरी पर भी रोक रहेगी।

2) पराली जलाने के बजाय उसे गलाने के लिए बायो डी कंपोजर का प्रयोग किया जाएगा।

3) प्रदूषण रोकने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ दूसरे राज्यों की सरकारों के साथ काम करेंगे एवं बाहरी राज्य से दिल्ली में आने वाले वाहन सीएनजी या इलेक्ट्रिक हो। इसके ऊपर जोर दिया जाएगा।

4) पर्यावरण मित्र बनाए जाएंगे, यदि आप भी मित्र बनना चाहते हैं तो 8448441758 पर मिस कॉल कर सकते हैं।

5) दिल्ली के 13 hot-spot पर काम किया जाएगा।इन पर नजर रखी जाएगी और प्रदूषण कम करने के उपाय किए जाएंगे।

6) संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया जाएगा।

7) गैस से चलने वाली इंडस्ट्री पर निगरानी रखी जाएगी, इसके लिए 13 टीमों का गठन किया गया है।

8) खुले में कूड़ा चलाना प्रतिबंधित रहेगा और इसे रोकने के लिए 611 टीमों का गठन किया गया है।

9) 6 अक्टूबर से धूल प्रदूषण रोकने के लिए प्रचार प्रसार शुरू होगा।

10) ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए 42 लाख पौधे लगाने का टारगेट था, पहले चरण में 33 लाख पेड़ लग चुके है और दूसरे चरण में 9 लाख पेड़ लगाने की तैयारी की गई है।

11) ग्रीन दिल्ली ऐप बनाया गया है जो सक्सेसफुल रहा। लगभग 53 हज़ार शिकायत इस पर दर्ज हो चुकी है जिनमें से 90% का समाधान भी हो चुका है। इसका इस्तेमाल करके आप प्रदूषण फैलाने वालों की शिकायत कर सकते हैं।

12) वाहन प्रदूषण रोकने के लिए PUC एवम् पुराने पेट्रोल- डीजल वाहन पर सकती बढ़ाई जाएगी। 

13) रियल टाइम वायु परीक्षण किया जाएगा, जिससे प्रदूषण की जानकारी मिलती रहेगी।

14) ग्रीन वार्ड रूम बनाया जाएगा, जिसमें 9 वैज्ञानिकों की टीम काम करेगी।

15) भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात के लिए वैकल्पिक रूप तैयार किए जाएंगे।

अंकित मीना
न्यूज़ हेल्पलाइन

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates