बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रूप नारायण झा का हुआ निधन, देखें ख़बर !!
मधेपुर विधान सभा के पूर्व विधायक व बिहार सरकार में दो बार मंत्री बने 79 वर्षीय रूप नारायण झा का निधन शनिवार को सुबह में ही गया। उन्होंने झंझारपुर के पथराही स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके पुत्र पंकज कुमार झा ने बताया कि सुबह में उन्होंने नाश्ता किया और कुछ देर के बाद हार्ड अटैक आया। जब तक कुछ करते उनका निधन हो गया। पूर्व मंत्री श्री रूप नारायण झा के निधन की ख़बर फैलते ही इलाके के सभी लोग वहां बड़ी संख्या में मौजूद हुए और उन्होंने नारायण झा का अंतिम दर्शन किया।
पूर्व विधायक का राजनीतिक बनने तक का सफ़र।
श्री रूप नारायण झा 1990 व 1995 में मधेपुर विधानसभा से जनता दल व राजद के टिकट पर विधायक बने तथा दोनो बार बिहार सरकार में मंत्री बने। 1990 में विधायक चुने जाने के बाद राजभाषा मंत्री बने और 1995 में राज्य मंत्री बने थे। वे फिर 2005 में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत भी हासिल की। लेकिन 2005 में नवंबर में फिर मध्यावधि चुनाव होने पर हार गए। वे 1980 से चुनावी राजनीति में उतरे और मधेपुर विधानसभा से लगातार कभी निर्दलीय तो कभी दलीय उम्मीदवार बन विधान सभा चुनाव लड़े। उन्हें सफलता 1990 में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में मिली। 1990 में वे कांग्रेस के उम्मीदवार व राजनीतिक दिग्गज माने जाने वाले स्व राधा नन्दन झा के पुत्र हरखू झा को हराकर विधायक बने। फिर 1995 में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व राधा नन्दन झा को पराजित कर विधायक बने। नारायण झा का एक बेटा व एक बेटी है। पुत्र पंकज कुमार झा ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दी है। मुख्यमंत्री को सूचना मिलते ही उन्होंने राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार करने के लिए कहा।
पंच तत्व में विलीन हुए मंत्री जी।
अपने आवास से ही कुछ दूरी पर ही उनको पंच तत्व में विलीन किया गया । उनके अंतिम संस्कार में सभी पदाधिकारी विधायक मुखिया और सभी ग्राम वासी उपस्थित थे । उन्हे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। लोगो का कहना है कि झंझारपुर का एक युग का अंत हो गया। मंत्री जी गरीबों के लिए मसीहा थे ।उनका इस तरह से जाना एक बहुत बड़े दुःख की बात है।
दीपक झा
न्यूज़ हेल्पलाइन
#Deathnews #newshelpine #news # trending #delhi
टिप्पणियाँ