दिवाली से पहले महंगाई का बड़ा झटका मिला, कई शहरों में बढ़े सीएनजी- पीएनजी के दाम : देखे ख़बर!
दिवाली से पहले आम आदमी को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली- एनसीआर में भी सीएनजी- पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) द्वारा जारी नई दरों के अनुसार सीएनजी और पीएनजी के दामों में 3 रूपये के हिसाब से वृद्धि कर दी गई है। नई दरें आज शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली एनसीआर में CNG अब 81.17 रूपए प्रति किलो हो गई, जबकि इससे पहले दर 78.17 थी। ठीक इसी प्रकार PNG अब 78.61 रुपए प्रति किलो की हो गई, जबकि पहले इसकी कीमत 75.61 रूपये थी। इस बीच भारत के कुछ राज्यों में पेट्रोल- डीजल के दामों में कुछ बदलाव देखने को मिला है।
सीएनजी के दाम ।
दिल्ली में 78.61 रुपए प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद : 81.17 रुपए प्रति किलो
गुरुग्राम : 86.94 रुपए प्रति किलो
करनाल व कैथल : 87.27 रुपए प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर : 89.81 रुपए प्रति किलो
अजमेर, पाली, राजसमंद : 88.88 रुपए प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली : 85.84 रुपए प्रति किलो
रेवाड़ी: 89.07 रुपए प्रति किलो
अब जानें, पीएनजी के दाम।
दिल्ली : 53.59 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM)
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद : 53.46 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
गुरुग्राम : 51.79 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
अज़मेर, पाली, राजसमंद : 59.23 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
करनाल, रेवाड़ी: 52.40 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
शामली, मेरठ , मुजफ्फरनगर : 56.97 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर : 56.10 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
आखिर क्यों बढ़े दाम, क्या कारण हैं।
बड़ी बात ये भी है कि सरकार ने बीते हफ्ते ही पुराने गैस सेक्टर्स से प्रोड्यूस्ड गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर को मौजूदा 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति इकाई कर दिया था। इसके अलावा मुश्किल सेक्टर्स से निकाली जाने वाली गैस की कीमत 9.92 डॉलर से बढ़ाकर 12.6 डॉलर प्रति ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई थी। ऐसे में संकेत पहले से मिल रहे थे कि सीएनजी और पीएनजी के दाम में बड़ा उछाल देखने को मिल जाएगा हैं।
अंकित कुमार
न्यूज़ हेल्पलाइन
#business news #Newshelpline #publicnews #News # trending #economic news today
टिप्पणियाँ