स्नैचिंग की कई वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा : देखें ख़बर !


नोएडा के सेक्टर 113 में कोतवाली पुलिस गुरूवार रात मुठभेड़ में दिल्ली - एनसीआर में वाहन चोरी और मोबाइल की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ़्तार किया हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
 
आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, चोरी की बाईक, लूट के तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गुरूवार रात को क़रीब पुलिस की आठ टीमें पहरे पर थी। सेक्टर 121 स्थित पर्थला गोल चक्कर के पास एफएनजी रोड पर बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखे, पुलिस टीम ने संदिग्धों को रुकने का इशारा किया और तभी पुलिस को देखते ही आरोपी सेक्टर 117 जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों का पीछा किया। खुद को पुलिस के घेराव में पाकर आरोपियों ने पुलिस पर फ़ाइरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चला दी। जिसमें से एक बदमाश के पैर में गोली लग गई । गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए सेक्टर - 30 के ज़िला आस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। 


आरोपियों का एक साथी अँधेरे का फ़ायदा उठाकर फरार हो गया हैं। इसके अलावा एनसीआर में आरोपियों के खिलाफ चोरी और लूट के 13 मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस टीम आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही हैं।


अनु चौहान
न्यूज़ हेल्पाइन

#Crimenews #delhi #newshelpine #Delhipolice #news #trending #investigation

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates