महाकाल का अदभुत लोक, पीएम मोदी ने किया महाकाल लोक का उद्घाटन।।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास नवनिर्माण महाकाल लोक का उद्घाटन किया। रिमोट द्वारा रक्षा सूत्र से बने विशाल शिवलिंग से पर्दा हटाया एवं उज्जैन आते ही प्रधानमंत्री सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने षोडशोपचार यानि की पूरे विधि-विधान से पूजन किया और उसके बाद गर्भगृह में ही बैठकर जाप किया, यही नहीं बल्कि बाहर नंदी जी के पास बैठकर प्रार्थना भी की। कार्तिक मेला ग्राउंड में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा का संबोधन हर-हर महादेव और जय श्रीमहाकाल का उच्चारण करके किया। उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्त करा सकती है। इसी कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर ने महाकाल के भजन गायन की प्रस्तुति दी और इस कार्यक्रम के दौरान क़रीब 60 हज़ार लोग उपस्थित रहे।
पहले चरण का हुआ उद्घाटन।
श्री महाकालेश्वर धाम उज्जैन, भारत में सर्वाधिक प्रतिष्ठित ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। उज्जैन महाकाल मंदिर के नवनिर्माण का पहला चरण पूर्ण हो गया हैं। इसमें 900 मीटर लम्बा कॉरिडोर रूद्रसागर झील के चारों तरफ फैला हुआ है। इसके अलावा दिव्य कलाकृतियां, एक थीम पार्क , एक हेरिटेज मॉल, ई- टी ट्रांसपोर्ट सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। दूसरे चरण में बन रहे महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना में करीब 850 करोड़ रुपए खर्च हुए। यह काशी विश्वनाथ मंदिर से लगभग 4 गुना बड़ा है।
मंदिर में की गई आकर्षक साज-सज्जा।
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकाल लोक के उद्घाटन से पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार उज्जैन आ रहे थे। मंदिर में पीएम के आगमन के चलते विशेष सजावट की गई है। मंदिर के अंदर के हिस्से को फूलों से सजाया गया है तो वहीं, मंदिर के शिखर को आकर्षक रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया है।
कैसा दिखेगा महाकाल का नया लोक।
पूरे परिसर को भगवान शिव की पौराणिक कथाओं के आधार पर विकसित किया गया है । इसमें शिव विवाह , त्रिपुरासुर वध,शिव पुराण और शिव तांडव स्वरूप की विभिन्न कहानियों को दर्शाया गया है जो तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं,पर्यटन अनुभव को और बेहतर बनायेंगे। महाकाल लोक यानि शिव का अद्भुत, अकल्पनीय और अलौकिक संसार। इतना भव्य और सुंदर के लोग देश-विदेश से देखने के लिए एकत्रित हुए हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि इस लोक को महाकाल लोक के नाम से जानेंगे। दिव्यता, भव्यता और आध्यात्मिकता के इस संगम ने 4 साल की मेहनत के बाद इस महाकल के मंदिर को इतना अदभुत और स्वर्गीय बना दिया।
दीपक झा
न्यूज़ हेल्पलाइन
#Religiousnnews #newshelpline #inauguration #mahakalcorridorujjain #currentnews #news #pmnarendramodi #madhyapardesh
टिप्पणियाँ