रूस ने किया यूक्रेन पर हमला और सोशल मीडिया पर हुआ मिसाइल अटैक का वीडियो वायरल।।
क्रिमिया और रूस को जोड़ने वाले ब्रिज पर हुए ब्लास्ट के बाद से रूस और भी ज्यादा भड़क गया हैं। पुतीन ने यूक्रेन पर आरोप लगाया हैं। वही, अब रूस ने भी यूक्रेन पर ज़ोरदार मिसाइल हमला किया, जिसकी वजह से 13 लोगों की मौत हो गई और 89 लोग घायल भी हुए हैं। इसी बीच के वीडियो भी बहुत वायरल हो रहा है। जिसमें कीव में रूसी सैनिकों के अटैक का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो ऐसा है जिसको देख कर लोगों की रूह कांप उठेगी। इसमें साफ तौर पर दिखाया जा रहा है कि युवती जब यह वीडियो बना कर रही है, तभी उसके पास एक मिसाइल आकर गिरती है और धमाके की तेज़ आवाज़ आती है। युवती कुछ कहने की कोशिश भी कर रही थीं लेकिन तभी तेज धमाके की वजह से वह सहम और डर जाती है। फिर देर तक सन्नाटा बना रहता है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने यूक्रेन को इसका ज़िम्मेदार ठहराया हैं।
आवासीय इलाक़ों में गिरी मिसाइल ।
दरसल,रूस के सैनिकों ने मिसाइल से अटैक किया था। जानकारी के मुताबिक यूक्रेन में एयर अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। एजंसी के मुताबिक़ रूसी विमान ने लगभग 12 मिसाइलें दागीं। जिस दौरान 12 मंज़िल अपार्टमेंट को टार्गेट कर उसे तबाह किया गया। इसके अलावा 5आवासीय भवनों को भी निशाना बनाया गया था।
रूस के लिए ख़ास अहमियत रखता हैं क्रिमिया।
क्रिमिया प्रायद्वीप रूस के लिए प्रतीकात्मक महत्व रखता है। अगर पुल को बन्द कर दिया जाता हैं, तो क्रिमिया तक गृहस्थी से जुड़ा समान भेजने में और मुश्किल हो जाएगा। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन को विस्फोट के बारे में जानकारी भी दी गई थी और उन्होंने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक सरकारी समिति बनाने का आदेश दिया।
कई जगहों पर पहुंची बचाव दल की टीम।
कीव में आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि कई लोग घायल हैं और सैंकड़ो लोगो की मौत हो गई। बचाव दल अलग अलग स्थानों पर काम कर रहा हैं। जेलेंस्की ने कहा कि वे हमें नष्ट करने और पृथ्वी के चेहरे से मिटा देने की कोशिश भी कर रहे हैं। लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।
अनु चौहान
न्यूज़ हेल्पलाइन
#Ukrainerusssiawar #internationalnews # newshelpline #news #dailynews # missileattack #PresidentVolodymyrZelenskyy
टिप्पणियाँ