स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए जानिए सुरक्षित 5 ऐप्स के बारे में।।


आज की दुनिया इंटरनेट के जालो का संग्रह बन चुका हैं।आजकल हर चीजें डिजिटल होती जा रही है। उन्ही में से एक है, स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट। पहले जब इंटरनेट की दुनिया नहीं थी तब लोग स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट के लिए किसी ब्रोकर के पास जाना होता था। लेकिन आज के समय हम घर बैठे हीं मोबाइल एप्प के द्वारा स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट कर सकते हैं। इन एप्प की मदद से आप म्यूच्यूअल फंड में भी निवेश कर सकते है और घर बैठें हीं शेयर का लेन देन कर सकते है। 


1. अपस्टोक्स ट्रेडिंग एप्प 
 
अभी के समय में यह काफी तेज़ी से ग्रो करने वाला एप्प बन चुका है। इसके माध्यम से बीएस,एनएसई और एमसीएक्स में इक्विटी, कमोडिटीज़, और करेंसी डेरिवेटिव्स में आसानी से निवेश कर सकते है। अपस्टॉक्स कंपनी का स्वामित्व आरकेएसवी सिक्योरिटीज प्राइवेट्स लिमिटिड के पास है। कंपनी का गठन वर्ष 2009 में सह-संस्थापकश्री रवि कुमार और श्री रघु कुमार द्वारा किया गया था। इसे एप्प को Omnisys NEST OMS (ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम) के ऊपर बनाया गया है। इस लिए इसका इंटरफ़ेस निवेशकों को ट्रेडिंग का नए तरह अनुभव देता है। Upstox refer and earn money की कोई भी maximum limit नहीं है, आप जितना चाहें उतना refer कर सकते हैं और प्रत्येक referral के 200/- रूपये आपको मिलते रहेंगे। इस प्रकार आप इसके द्वारा लाखों रूपये कमा सकते हैं।

2. ग्रोव्व इन्वेस्टमेंट एप्प

यह भी एक पोपुलर ट्रेडिंग एप्लीकेशन है। जिसके द्वारा आप एनएसई और बीएसई में इक्विटी, बांड्स, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ, सिप, आदि में निवेश शुरू कर सकते है। इसका इंटरफ़ेस लाइट होने के कारण यूजर को एक अच्छा अनुभव मिलता है। यह पिछले 12 वर्षो से स्टॉक मार्किट में स्टॉक ब्रोकर की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके साथ ट्रेडिंग करने के लिए आपको डीमैट खाता और ट्रेडिंग खाता खुलवाना होगा। यहाँ डीमैट खाता खुलवाने और खाता बनाएं रखने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। यहाँ आप फ्री में डीमैट खाता खोल सकते है। लेकिन ट्रेडिंग चार्ज आपको देने होते है। जो की बहुत ही कम है।

3. एंजेल वन बाय एंजेल ब्रोकिंग

एंजेल ब्रोकिंग एक ट्रेडिंग ऐप है और अब इसका नाम एंजेल वन हो गया है जिसके द्वारा आप शेयर मार्किट में शेयर खरीद और बेच सकते हैं। एंजेल ब्रोकिंग ऐप के द्वारा आप केवल 20 शेयर बाजार में ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हो। यह एप्लीकेशन के जरिए आपके द्वारा खरीदे गए शेयर की चार्ट के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाती है कि कौन सी कम्पनी का शेयर कब कितना बढ़ा और कब कितना घटा। एंजेल वन ऐप पर स्टॉक ब्रोकिंग करना बहुत आसान और सुरक्षित है. एंजेल वन ऐप BSE और NSE में रजिस्टर संस्था है।


4. 5पैसा मोबाइल एप्प

5पैसा एक डिस्काउंट ब्रोकर एप्प है। जिसके द्वारा आप शेयर मार्किट में म्यूच्यूअल फण्ड, सिप, कमोडिटीज, सिक्योरिटीज, बांड्स, आदि में निवेश शुरू कर सकते है। इसका इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है जो निवेशकों को अच्छा अनुभव प्रदान करता है।
वर्तमान समय में इस एप्प का नाम पोपुलर ट्रेडिंग एप्लीकेशन के रूप में गिनती होने लगी है। इसलिए यह एप्प निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प है।

5. ज़ेरोधा ट्रेडिंग एप्प

वर्तमान समय में भारत की सबसे पोपुलर मोबाइल ट्रेडिंग एप्प कंपनी है। जो स्टॉक मार्केट में , म्यूच्यूअल फण्ड, बांड्स और कमोडिटी में ट्रेडिंग की सेवा प्रदान करती है। इसकी स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी। इस एप्प के विश्वसनीयता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की आज के समय में इस एप्प के लगभग 23 लाख से ज्यादा एक्टिव ग्राहक है। यह ग्राहकों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी है। ज़ेरोधा बहुत ही सुरक्षित ट्रेडिंग एप्प है। क्योंकि यह आपको बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट और फेस आईडी) 2FA की सुविधा देता है। और इसके सभी कार्य SEBI के नियमों के अधीन होते हैं।

प्रभाकर तिवारी
न्यूज़ हेल्पलाइन

#Stockmarket #newshelpline #news #equity #businessnews #SEBI #BSE #NSE #investment 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates