थाईलैंड में गोलीकांड 34 लोगो की मौत, निराश पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी : देखे ख़बर !
थाईलैंड में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब वहां स्थित एक चाइल्ड केयर सेंटर पर सामूहिक गोलीबारी घटना में तकरीबन 34 लोगों की हुई मौत, अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर, हमलावर पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली। जाने क्या था पूरा मामला और एक निराश पुलिसकर्मी ने ऐसा क्यों किया ।
थाईलैंड में गुरुवार को डे-केयर सेंटर पर एक पूर्व पुलिसकर्मी द्वारा बंदूक और चाकू से लोगो पर अचानक से हमला किया गया। इस हादसे में करीब 34 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, पीड़ितों में व्यस्क और बच्चे दोनों शामिल थे। पुलिस के मुताबिक हमलावर ने अपनी पत्नी और बच्चे को भी मार डाला था और और इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। यह घटना पूर्वोत्तर प्रांत में घटित हुई है और चाइल्ड केयर सेंटर थाईलैंड के नोंग बुआ लांम्फू प्रांत में स्थित है।
वहां के एक जिला पुलिस अधिकारी ने मीडिया समक्ष जानकारी देते हुए बताया इस हमले में जान गवाने वालो में 34 में से 22 मासूम बच्चे थे।
थाईलैंड की एक मशहूर न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक पिछले साल नशीली दवाओं से संबंधित कारणों से पूर्व पुलिसकर्मी यानी हमलावर को सेवा से छुट्टी दे दी गई थी, चक्रफात विचितवैद्य ने प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए कहा कि बंदूकधारी को चाकू चलाते हुए भी देखा गया था।
जिला अधिकारी जीदापा बूनसोम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि “हमलावर लंच के समय आया और चार से पांच अधिकारियों की मौके पर गोली मारकर हत्या कर दी जिनमें से आठ महीने की एक गर्भवती महिला, जो पेशे से अध्यापक थी की भी मौत हो गई"। जिदापा बूनसोम ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया “कि बंदूकधारी बच्चों की हत्या करने के लिए जबरदस्ती बच्चों के कमरे में घुसने की कोशिश करने लगा था"।
हालांकि थाईलैंड में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटना दुर्लभ है। भले इस क्षेत्र के कुछ अन्य देशों की तुलना में बंदूक के स्वामित्व का दर अधिक है और अवैध हथियार रखना आम बात हो गई है।
इससे पहले भी थाईलैंड में साल 2020 में एक संपत्ति सौदे से नाराज होकर एक सैनिक ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया था, जिसमें हमलावर सैनिक ने 29 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, इस घटना में 57 लोग घायल भी हुए थे।
गौरतलब है कि हमलावर की तलाशी के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए आदेश जारी कर दिया है।
अनामिका झा
न्यूज़ हेल्पलाइन
#crimenews #newshelpline #Awareness # rectification #internationalnews #investigation #realfacts
टिप्पणियाँ