UP में कहां हुआ भैंस के बच्चे का मुंडन, जानकर हो जाएंगे हैरान।।

उत्तरप्रदेश के हरदोई जिला के बघौली थाना के सुन्नी गांव में एक किसान जिनका नाम प्रमोद श्रीवास्तव हैं। उन्हों ने विधि विधान से भैंस के बच्चे का मुंडन कर संस्कार कराया और वहीं किसान ने करीब 300 लोगों को दवात भी दी। दरअसल किसान ने देवी माँ से मन्नत मांगी थी। उन्होंने बताया कि उनकी भैंस से होने वाले बच्चे चार महीने में ख़त्म हो जाते थे। जिन्हें लेकर वे काफी दिनों से परेशान थे। उन्होंने अपने गांव के देवी माँ के मंदिर में मन्नत मांगी थी और उन्हें पुरा भी किया। 

आखिर कैसे ये इतना लोकप्रिया रहा। 

जब उनकी मन्नत पुरी हुई तो उन्होंने ढोल नगाड़ो की धुन पर महिलाओें और ग्रामीणों की मौजूदगी में देवी मंदिर पर मुंडन किया गया। किसान ने माँ दुर्गा की चौखट पर प्रथम नवरात्र के दिन कार्यक्रम को संपन्न करवाया। करीब तीन साल पहले इस भैंस ने पड़िया को जन्म दिया था अब उसका मुंडन कराया गया। किसान के मुताबिक माँ ने उनकी पुकार सुन ली और उनकी पड़िया अभी तक जीवित रही। इसमे उन्होंने रिश्तेदार के अलावा मित्र और नजदीकियों को भी बुलाया। अगर किसान की माने तो उनके मुताबिक इस कार्यक्रम में 95 हजार रूपया खर्च हुआ हैं।  
यह मुंडन वक्यः में हीं काफी लोकप्रिए और चर्चित रहा।  

प्रभाकर तिवारी
28/09/22
#न्यूज हेल्पलाइन 


#UPnews

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates