Nitish Kumar Mission 2024 : सीएम नीतीश कुमार का विपक्षी दलों को एकजुट करने का मास्टर प्लान मिशन 2024, जानें क्या होंगी रणनीतियां।।

इन दिनों बिहार की राजनीति में उठापटक जारी है। कई मंत्रियों के बयान आए दिन मीडिया में आ रहे हैं। इसी बीच बिहार सीएम नीतिश कुमार ने मीडिया समक्ष एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा  “कि 2024 चुनाव में बीजेपी को 50 सीटों पर समेट देंगे"।

ऐसा माना जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिशन चुनाव 2024 के लिए अपनी कमर कस ली है। वह आए दिन विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करते हैं। इसी बीच तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार सीएम नीतीश कुमार से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जेडीयू पार्टी सभी विपक्षी दलों का मजबूत सपोर्ट चाहती हैं।

इसी बीच मणिपुर में जेडीयू पार्टी के 6 विधायकों में से पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। जिस पर जेडीयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार का मीडिया के सामने एक बयान आया जिसमें उन्होंने कहा “कि यह गठबंधन सहयोगियों की पीठ में छुरा घोंपने का बीजेपी का चरित्र है, पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में हमारे सात विधायकों को और अब मणिपुर में पांच विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।


सीएम नीतीश कुमार ने मणिपुर राजनीति के परिपेक्ष्य में कहा कि “विधायकों को बीजेपी में शामिल कराए जाने को संवैधानिक काम नहीं बताया और कहा कि देश में नई राजनीति चल रही है, दूसरी पार्टी के लोगों को तोड़ना गलत है" इसलिए 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर इन्हें सबक सिखाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश में इस समय लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर 2024 आम चुनाव में सभी विपक्ष एकजुट रहे तो बेहतर निर्णय आएगा। इस संदर्भ में उन्होंने बीजेपी पार्टी पर कई आरोप लगाए और अपने बयानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर कई निशाने साधे। 

मिशन चुनाव 2024 के लिए जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बड़ी बैठक आज या कल में आयोजित होगी। जिसे सीएम नीतीश कुमार ने अहम बताया है। इस बैठक में देश भर के कई प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कई रणनीतियों पर बातचीत होगी, पार्टी को और कैसे मजबूत किया जाए इसके लिए बड़े अहम फैसले लिए जाएंगे।

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 के लिए अभी से ही विपक्षी दलों को एकजुट करने में लग चुके हैं और आने वाले 2024 चुनाव के लिए कमान अपने हाथों में ले ली है।

अनामिका झा
न्यूज़ हेल्पलाइन

#Nitishkumar #CMnitishkumar #Biharelection #biharelection2024 #Nitishkumarmission2024 #CMNitishkumarElectionMission2024

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

एसजी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा "मुझे इश्क है तुझी से" ग्रैंड मेगा म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन - Newshelpline