Hindutva Movie 2022: हिन्दू धर्म पर बनें फ़िल्म "हिंदुत्व" की हो रही है बहुत चर्चा, क्या सिनेमा घरों में लहराएगा 'हिंदुत्व' का परचम, जानें पूरी खबर।।

हिंदुत्व अध्याय एक: मैं हिंदू हूं का ट्रेलर आज यानी गुरुवार को इसके निर्माताओं द्वारा रिलीज किया जा चुका है। यह एक राजनीतिक ड्रामा है जिसमें आशीष शर्मा, सोनारिका भदौरिया और अंकित राज मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म का अनावरण इसके निर्माताओं द्वारा 23 अगस्त 2020 को किया गया था।

आइए विस्तार से जानते है इसके ट्रेलर के बारे में।

22 सितंबर यानी की आज हिंदुत्व का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसन्द किया जा रहा है। ट्रेलर को साझा करते हुए आशीष ने लिखा है,"झुकना ना डरना है, मैं हिंदू हूं गर्व से कहना है"। ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही घंटो भर में लाखों लाइक्स और कमेंट्स का सिलसिला जारी हो चुका है, और साथ ही लोग ट्रेलर को काफी सराह रहे हैं। ट्रेलर को लगातार लोग शेयर भी कर रहे हैं। कुछ ही दिन पहले फिल्म निर्माताओं द्वारा इस फ़िल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसन्द किया और खूब शेयर भी किया। साथ ही लोगों का यह भी कहना है की बॉलीवुड अगर इस तरह की फिल्म करता है तो फिर कभी बॉयकॉट का ट्रेंड नही चलेगा।

हिंदुत्व की कहानी आखिर क्या कहती है।

इस फ़िल्म की कहानी को आज के समय के हिसाब से लिखा गया है यानी जो आज कल चल रहा है। हिन्दुत्व आज के युवा की कहानी है। कहानी दोस्ती, प्यार, दुश्मनी, राजनीति के इर्द–गिर्द घूमती है। यह फिल्म देश में बढ़ रही अराजकता के प्रति लोगों को जागरूक करती हैं। यह फिल्म लड़कियों के लिए भी खास है क्योंकि इस फ़िल्म में यह दिखाया गया है की कैसे उन्हे दोस्ती सोच समझ कर करनी चाहिए और कैसे उन्हें दोस्ती करने में सावधानी बरतनी चाहिए । इस फ़िल्म के माध्यम से हिंदुओ को जोड़ने की पूरी कोशिश की गई है। यह फिल्म बताती हैं की कैसे हम अपने सनातन धर्म, संस्कृति से प्रेम करना चाहिए। यह फिल्म हमे हमारे धर्म से रूबरू कराती है और यह भी बताती है की हमे अपने देश और सनातन धर्म पर गर्व करना चाहिए।


हिंदुत्व की पूरी स्टारकास्ट।

7 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म के प्रोड्यूसर कारण राजदान (karan razdan) है। फिल्म की लीड रोल में आशीष शर्मा (Aashish Sharma), सोनारिका भदौरिया (Sonarika bhadoria), और अंकित राज (Ankit raj) है। फिल्म में अन्य लोकप्रिय नाम भी शमिल हैं जिनमें भजन सम्राट, अनूप जलोटा, रामायण कीस्टार दीपिका चिखलिया, अनुभवी अभिनेता गोविंद नामदेव और अन्य नाम शामिल हैं। हिंदुत्व की कहानी भी कारण राजदान द्वारा लिखी गई हैं। फिल्म को म्यूजिक डायरेक्टर रवि शंकर (Ravi Shankar) द्वारा संगीत दिया गया है और लिरिक्स की बात करे तो वो श्वेता राज (Shweta raj) के है।

जानें  "हिंदुत्व भाग एक"ट्रेलर का रिव्यू।

कुछ समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बॉयकॉट का ट्रेंड चला हुआ हैं ।इस साल में सबसे बड़ी बजट में बनी फिल्म फिर चाहे शमशेरा(shamshera) हो या ब्रह्मास्त्र(Brahmastra) या फिर लाल सिंह चड्ढा(lal singh chadha) का हाल किसी से छुपा नहीं हैं। इन फिल्मों को लोगों ने बिल्कुल भी पसन्द नहीं किया। 

लेकिन बात करे हम हिंदुत्व की तो लोगो ने ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म को भी देखने का उत्साह है और उम्मीद भी यही है की बहुत दिनों बाद लोगों को बॉलीवुड की फिल्म पसन्द आएगी। फिल्म के ट्रेलर ने तो चारों तरफ हलचल मचा दी है। अब आगे देखना यह होगा की यह फिल्म अपने ट्रेलर की तरह लोगों का दिल जीत पाने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं। बॉलीवुड फिल्मों का बायकॉट का ट्रेंड खत्म हो पाता है या नही।

रंजना दुबे
न्यूज़ हेल्पलाइन

#hindutva #hindu #hinduism #india #bjp #narendramodi #sanatandharma #hindutvamovie #karanrazdan #bollywood #movie2022 #hindustan #yogiadityanath #hindurashtra #kattarhindu #jaishreeram #bharat


टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates