संघर्षों से भरे राजू श्रीवास्तव की जिंदगी की कहानी, जानिए इस खबर के जरिए।।
कॉमेडियन किंग राजू श्रीवास्तव के बचपन से लेकर जवानी तक का सफर कानपुर की गलियों में बीता । स्कूल के दिनों में अमिताभ बच्चन की मिमिक्री पर मिली वाह वाही ने कानपुर में कॉमेडी के सितारे को बुलंदी तक पहुंचा दिया। राजू ने मंजीरा बजाने से लेकर ऑटो ड्राइवर तक का काम किया। 50 रुपए फीस लेकर राजू ने अपनी कॉमेडी शो से करोड़ों दिलों पर राज किया। योगी सरकार में वह उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए।
अमिताभ की मिमिक्री कर स्कूल में छा गए थे राजू श्रीवास्तव।
25 दिसंबर 1963 को कानपुर में जन्मे राजू का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। उनके पिता रमेश श्रीवास्तव बलई काका के नाम से जाने जाते थे। वह हास्य कवि थे। बीते दिनों को याद कर राजू के कई दोस्त बोले, उन्होंने कानपुर की गलियों में बहुत संघर्ष किया था। किदवईनगर साइट नंबर एक स्थित सामुदायिक केंद्र में राजू का पहला शो हुआ। अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर स्कूल में छा जाने वाले राजू का उस दिन अंदाज़ ही निराला था। हूबहू अमिताभ की तरह कपड़े पहन कर मंच पर आए और उस दिन राजू श्रीवस्तव ने सबको दीवाना बना दिया था।
राजू श्रीवास्तव मुम्बई क्यूं गए थे।
लंगोटिया यार श्याम शुक्ल बताते है कि भारतीय विद्या पीठ से 8 वीं, सुभाष इंटर कॉलेज से हाई स्कूल और फिर रतन शुक्ल इंटर कॉलेज से 12 वीं करने के बाद कानपुर में आर्केस्ट्रा पर राजू को पसंद किया जाने लगा। उन दिनों एक कलाकार को एक मंच के 150 रुपए तक मिल जाते थे। राजू को लगा कि अब माया नगरी मुंबई के सागर में गोता लगाना चाहिए। 1988 में राजू ने मुंबई का रुख कर दिया।
राजू श्रीवास्तव का परिवार कैसा है।
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के परिवार में पत्नी शिखा श्रीवास्तव व दो बच्चे हैं। एक बेटा आयुष्मान और बेटी अंतरा है। बेटी अंतरा असिस्टेंट डायरेक्टर हैं और इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय भी रहती हैं। इंस्टा पर अंतरा के 28.4(के) फॉलोअर्स हैं। बेटा आयुष्मान फ़िल्म लाइन से जुड़ा है। राजू श्रीवास्तव अपने बच्चो के साथ काफी फ्रेंडली थे। राजू के परिवार में पांच भाई और एक बहन भी है।
राजू श्रीवास्तव का कहना था कि लाफ्टर के ब्रेक ने बदल दी ज़िन्दगी ।
राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि जब वह मुंबई पहुंचे, उस वक्त कॉमेडियन को बड़ा कलाकार नहीं समझा जाता था। जब कॉमेडी जॉनी वाकर से शुरू होकर जॉनी लीवर पर खत्म हो जाती थी। काम नहीं मिलने पर उन्हे पैसों की तंगी होने लगी थी। खर्च चलाने के लिए उन्होंने ऑटो चलाया। राजू के मुताबिक वह ऑटो मे सफर कर रहे लोगों को जोक सुना कर हंसाते थे। बदले में किराए के साथ टिप भी मिल जाती थी। मुश्किलों के दिनों में वह बर्थडे पार्टी में 50 रुपए के लिए भी कॉमेडी करते थे। अगर लाफ्टर चैलेंज से उन्हें पहचान न मिलती तो आज कहानी कुछ और ही होती
बॉलीवुड में राजू श्रीवास्तव को तेज़ाब फ़िल्म से मिली थी एंट्री।
अनिल कपूर की फिल्म तेजाब के साथ राजू ने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया। बाज़ीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, मै प्रेम की दीवानी हूं, और कैदी जैसी फिल्मों में काम किया। शुरुआती कैरियर में राजू ने कई छोटी भूमिकाएं की। सलमान खान कि सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया में ट्रक क्लीनर बने थे। जर्नी बॉम्बे टू गोवा, द ब्रदर्स जैसी कुछ फिल्मों में एक कॉमेडियन के रूप में नजर आए। 1994 में सुपरहिट कॉमेडी शो (देख भाई देख) से राजू ने छोटे पर्दे पर इंट्री की। राजू ने स्टैंडअप कॉमेडी शो (द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज) के पहले सीजन ने उन्हें जबर्दस्त शोहरत दिलाई।
बिग बॉस -3 में था राजू श्रीवास्तव ने हिस्सा।
शक्तिमान, कॉमेडी महामुकाबला, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में राजू छा गए।2009 में टीवी शो बिग बॉस-3 में हिस्सा लिया। 2 माह तक खूब गुदगुदाया। 2013 में राजू ने पत्नी के साथ नच बलिए-6 में गए। राजू हाजिर हो, कॉमेडी सर्कस, लाफ इंडिया लाफ, गैंग्स ऑफ हंसिपुर , अदालत जैसे शो में लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया।
दीपक झा
न्यूज़ हेल्पलाइन
#RajuShrivastava #RajuShrivastavaHealth #RajuShrivastavaRip #rajushrivastava #comedianrajushrivastava #Comedian #ComedikingRajuShrivastava
टिप्पणियाँ