भारत की पाँच लग्जरी ट्रेन, जिनके आगे 5 स्टार होटल भी हैं फेल, सफर में मिलता है राजा-महाराजाओं जैसा फील।।
भारत में रोजाना भारी संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं लेकिन आज हम आपको जिन ट्रेनों के बारे में बताने जा रहें हैं उनमें सफर करना बिलकुल राजा-महाराजाओं की तरह सफर करने जैसा है। इन ट्रेनों में सफर करना भले ही महंगा होता हो, लेकिन इसमें सफर करने का मजा ही कुछ और होता है। अगर आप भी राजा-महाराजाओं की तरह शाही अंदाज में ट्रेन यात्रा का मजा लेना चाहते हैं तो इस लेख को जरुर पढ़ें, यहां हम आपको भारत की टॉप 5 लग्जरी ट्रेन के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनका सफर आपको राजा-महाराजा की तरह यात्रा करने का मौका देगा।
1. महाराजा एक्सप्रेस
भारत की सबसे शानदार ट्रेन। इस ट्रेन के नाम से ही पता चलता है कि यह एक बहुत ही लग्जरी ट्रेन हैं। इस ट्रेन में सफर करने का सपना हर किसी भारतीय का होता है। आपको बता दें कि इस ट्रेन में एक बड़ा डाइनिंग रूम, बार, लाउन्ज और एलसीडी टीवी उपलब्ध हैं। इस ट्रेन में इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है और लक्जरी बाथरूम भी बने हुए हैं। इस ट्रेन की खिड़की बाकी ट्रेन के मुकाबले काफी बड़ी है जिससे की बाहर का नजारा साफ नज़र आता है। साल 2012 से 2016 तक यानि 4 सालों तक इस ट्रेन को दुनिया की बेस्ट लग्जरी ट्रेन टूर का अवार्ड भी मिला है। पर्यटकों को इस ट्रेन में सफर करने के लिए किराया डॉलर में देना पड़ता है।
2. पैलेस ऑन वील्स
यह भी भारत की लक्जरी ट्रेन में से एक है। जैसा कि नाम पैलेस ऑन वील्स से पता चलता है कि यह ट्रेन एक चलते हुए महल की तरह है, जिसमें सफ़र करके कोई भी यात्री राजा–महाराजा की तरह महसूस करता है। यह ट्रेन भारत में चलने वाली सबसे लक्जरी ट्रेनों में से एक है जिसकों चलते हुए 35 साल का समय हो गया है। पैलेस ऑन वील्स में आधुनिक जीवन की सारी सुविधा मौजूद है, जिसमें 2 डाइनिंग रूम, रेस्तरां, बार और सलून शामिल है। यह ट्रेन यात्रियों को खास तौर पर राजस्थान की यात्रा करवाती है।
3. डेजर्ट क्वीन
डेजर्ट क्वीन भारत एक की और बेहद लक्जरी ट्रेन हैं, जिसमें यात्रा करके आपको एक खास अनुभव मिलेगा और आपका यह सफ़र बेहद यादगार रहेगा। अगर आप अपनी यात्रा में थोड़े पैसे खर्च कर सकते हैं तो आपको इस ट्रेन में सफर जरुर करना चाहिए। ये ट्रेन आपको राजस्थान के जोधपुर शहर और जैसलमेर की यात्रा कराती है। इस ट्रेन में आप डेजर्ट सफारी आनंद भी ले सकते हैं।
4. डेक्कन ओडिसी
डेक्कन ओडिसी भी भारत की लक्जरी ट्रेनों में से है। आपको बता दें कि दक्कन ओडिसी भारतीय रेलवे के महाराष्ट्र मार्ग पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पैलेस ऑन व्हील्स के मॉडल पर बनी एक विशेष लक्जरी ट्रेन है। इस ट्रेन के विशेष सुविधाओं से सुसज्जित कोच चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाए गए हैं। इस ट्रेन का रंग नीला है और इसमें 5-स्टार होटल, दो रेस्टोरेंट, कंप्यूटर, इंटरनेट बार और व्यापार केंद्र के साथ 21 लक्जरी कोच है। इस ट्रेन में यात्रा करके पर्यटक महाराष्ट्र के कई ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों और गोवा के सुंदर समुद्र तटों को देखने का मजा ले सकते हैं।
5. गोल्डन चॅरियट
गोल्डन चॅरियटर भारत की एक लक्जरी पर्यटक ट्रेन है जिसके नाम का मतलब होता है सोने का रथ। आपको बता दें यह ट्रेन चयनित यात्रा कार्यक्रम के आधार पर भारतीय राज्यों कर्नाटक, गोवा, केरल और तमिलनाडु के साथ-साथ पांडिचेरी के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की यात्रा कराती है।
वर्ल्ड ट्रैवल अवार्ड्स द्वारा इस ट्रेन को 2013 में “एशिया की लीडिंग लग्जरी ट्रेन” के खिताब से नवाजा गया है। यह ट्रेन कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित की जाती है।
अनु चौहान
न्यूज़ हेल्पलाइन
#Luxurytrain #Indialuxurytrain #Luxurytravel #train #travel #maharahaexpress #journey #travelling #railways #indianrailways
टिप्पणियाँ