ऑस्ट्रेलिया में भारतीय वायुसेना का परचम, पिचब्लैक 22 में भारत नंबर-1 - जानें पूरी खबर।।

भारतीय वायु सेना का दल ऑस्ट्रेलिया में एक्सरसाइज पिच ब्लैक 22 अभ्यास में कई देशों की सेनाओं के साथ अभ्यास में सफलतापूर्वक भागीदारी के बाद वापस लौट आया है। एक्सरसाइज पिच ब्लैक की मेजबानी रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना ने अपने डार्विन एयरबेस पर की थी। बता दें कि इन तीन सप्ताह की अवधि में चले इस अभ्यास कार्य में 17 देशों (ऑस्ट्रेलिया, भारत, जर्मनी, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, जापान, कोरिया गणराज्य, यूके, फिलीपींस, थाईलैंड, कनाडा और नीदरलैंड) की 2500 से अधिक सैन्य कर्मियों ने इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया। आईएएफ की टुकड़ी में चार सु-30 एमकेआई और दो सी-17 विमान शामिल थे। 


भाग लेने वालों देशों ने दिन रात मेहनत करके विभिन्न बहू विमान युद्ध अभ्यासों में भाग लिया, जिसमें जटिल हवाई परिदृश्यों का अनुकरण किया गया और जिसमें बहुत सी संरचनाएं शामिल थी। इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास ने वायु सेना को सर्वोत्तम प्रथाओं और अनुभवों को साझा करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस आयोजन में एक सहयोगात्मक भावना देखी गई, जिस से एक दूसरे की क्षमताओं की बेहतर समझ पैदा हुई है, एक ऐसी मिलनसारिता हुई जो भाग लेने वाले देशों के बीच स्थायी संबंधों को और अधिक बढ़ावा देगी। यह बहुराष्ट्रीय अभ्यास भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मजबूत कड़ी को स्थापित करेगा। इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास को लोगों द्वारा काफी सराहना प्राप्त हुई है।

अनामिका झा

न्यूज़ हेल्पलाइन

#pitchblack2022 #IAF #excercisepitchblack #australia #RAAF #airforce #defencepersonnel #indianairforce #iaf

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates