"India Vs Zimbabwe" तीन दिवसीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज में जानें कौन करेगा भारत की अगवानी।।

इंडिया और जिम्बावे के बीच तीन दिवसीय वनडे सीरीज का आगाज़ 18 अगस्त को होने जा रहा है। बता दें कि सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त, दूसरा 20 और तीसरा 22 अगस्त को होना तय हुआ है। जिंबावे और भारत के बीच खेली जाने वाली तीनों मैचों की श्रृंखला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेली जानी है। 


जहां तक बात की जाय अगवानी की तो इंडिया और आयरलैंड के बीच इस वर्ष खेली गई टी 20 मैच में वी.वी. एस लक्ष्मण ने कोच की भूमिका निभाई थी जिसमें भारत को जीत भी प्राप्त हुई थी, और अभी कल ही बीसीसीआई के सेक्रेट्री जय शाह ने यह घोषणा की है कि अब चुकीं मैच होने मे बहुत कम समय शेष रह गया है तो अब इस मैच की अगवानी की जिम्मेदारी वी.वी. एस लक्ष्मण को सौंप दी गई है और साथ ही उन्हें हेड कोच की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।


इस संदर्व में जय शाह ने आगे यह भी कहा है कि "ऐसा नहीं है कि राहुल द्रविड़ किसी प्रकार का ब्रेक ले रहे है। दरअसल जिम्बाब्वे के साथ वन डे इंटरनेशनल सीरीज का अंत 22 अगस्त को होगा और उसके तत्पश्चात 23 अगस्त को द्रविड़ भारतीय टीम के साथ यूएई पहुंच जायेंगे क्योंकि  दुबई में एशिया कप स्क्वैड का आयोजन किया जा रहा और जिम्बाब्वे के साथ मैच तथा एशिया कप दोनो ही काफी महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें भाग लेना अति आवश्यक है, इसीलिए वी.वी एस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।


अब देखना यह होगा की जिम्बाब्वे के मैच में वी.वी एस लक्ष्मण की अगवानी क्या परिणाम लाती है और जय शाह किस प्रकार से दोनों ही आयोजनों को सफलता पूर्वक संभालते हैं।

विजया राज नंदनी
न्यूज़ हेल्पलाइन

#IndiaVsZimbabwe #VVSLaxman #KLRahul #IndianCricketTeam #Zimbabwe #IndiaVsZimbabwe2022ODI

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates