Corus Group ने ऑटिसज्म से पीड़ित बच्चो के हुनर को दिया मंच - Noida

नोएडा के सेक्टर 2 में स्टूडियो इवेंट में कोरस ग्रुप द्वारा स्पेशल बच्चों व ग्रहनियो के हुनर को मंच प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का अयोजन किया गया। "कहा जाता है कि हर बच्चा स्पेशल है, हर बच्चे में कुछ बात है, बस जरूरत है उसे वह एक प्लेटफार्म देने की जिसका वह हकदार है।" इसी सोच के साथ ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के लिए कोरस नाम की संस्था लॉक डाउन के समय से काम कर रही है।
क्या है ऑटिज्म?

ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को वह मंच दे रही है जो शायद अब तक कोई नहीं दे रहा था। ऑटिज्म एक तरह की एक बीमारी है जिससे पीड़ित बच्चों में दोहरा व्यवहार रहता है, इसी पर काम करते हुए पांचाली गुप्ता ने कोरस नाम की यह संस्था शुरू की जो की इन स्पेशल बच्चों में छुपे हुए हुनर को सामने लाने का काम करती है। इस कार्यक्रम में 30 से ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया, जिसमें ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे व सक्षम बच्चों ने हिस्सा लिया, इन विशेष रूप से सक्षम बच्चों को इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज मे इन्हें एक मंच देना व समानता का अनुभव देना कोरस का लक्ष्य भी है।

इस संस्था की करताधर्ता पांचाली गुप्ता ने बताया कि उनका उद्देश्य इस मंच के माध्यम से ऐसे स्पेशल बच्चों को नॉर्मल बच्चों के साथ मंच देना है और उनकी प्रतिभा को निखारना है। जिससे कंपटीशन के इस दौर में भविष्य में वह अपने कदमों पर खड़े हो पाए। 
इस दौरान यहां दिशा दीपेन खगड़िया, कविता जी, हिया मुखर्जी, मलय मजूमदार, रीना मजूमदार, नवनीता, रूपा देव रॉय, मंजुली भट्टाचार्य, सोमा बासु, अनु मोहन, डॉक्टर रोहिनी, डॉक्टर सीनू, वानी गर्ग और शेफाली मौजूद रही। सभी ने बच्चों की प्रतिभा की जमकर तारीफ की। आयोजकों ने सभी आए मेहमानों का धन्यवाद दिया व सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट्स देकर समान्नित किया गया।


#newshelpline #corusGroup 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates