सी डी फाउंडेशन द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत की।।

राजधानी दिल्ली के इरोज होटल में शुक्रवार की सुबह कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए, "कॉफी मॉर्निंग फ़ॉर कैंसर वररियर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं में बढ़ रहे कैंसर के लिए जागरूकता फैलाने के लिए सी डी फाउंडेशन एनजीओ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में देश विदेश से लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आए अथितियों का पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में आए कैंसर वॉरियर ने अपने संघर्ष के किस्से भी बताए। लगातार भारत मे कैंसर के बढ़ते केस को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया व इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैंसर पीड़ित लोगों को सही समय पर सही जानकारी और सही उपचार दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। 


सी डी फाउंडेशन की अध्यक्ष चारु दास ने कार्यक्रम की शुरुआत सभी कैंसर वॉरियर्स को सम्मान करके व कार्यक्रम में शामिल लोगों का उत्साहवर्धन करके किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के तौर पर डी जे नारायण, संदेश यादव, डॉ इरफ़ान बशीर, यूनाइटेड सिख अंतराष्ट्रीय संस्था के डिप्लोमेट्स, आएशा शम्मीम, व सीताराम भारतीय इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च की टीम शामिल हुई। कार्यक्रम का समापन आए सभी अथितियों का सम्मान करके किया गया।

आवृत्ति आर्यन 

न्यूज़ हेल्पलाइन

#CancerWarriors  #CancerSurvivor #Cancer #CancerInWomen #CancerFree #CancerFighter #Health #CancerSupport 


टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates