Asia cup 2022 में इंडिया टीम की सबसे बड़ी चुनौती, जाने जीत का मास्टरस्ट्रोक।।
एशिया कप या यूं कहें कि मिनी वर्ल्डकप 2022 की शुरुआत एक हफ़्ते के अंतराल यानी की 27 अगस्त से होने जा रहा है और इस वर्ल्डकप के लिए क्रिकेट प्रेमी पूरे उत्साह के साथ इसका इंतजार कर रहे हैं और इंतेजार क्यों न हो, आखिर प्रतिद्वंदी टीम इतनी खास जो है तो अब बहुत जल्द इंतजार की घड़ी होने वाली है खत्म और अब क्रिकेट के दीवाने जल्दी ही इस वल्डक्प का आनंद उठाने वाले हैं।
चलिए अब हम आपको इस क्रिकेट वल्डक्प का पूरा हालचाल यानी की शेड्यूल बताते हैं :
एशिया कप टूर्नामेंट की 15वें सीजन की शुरआत 27 अगस्त से हो जायेगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना तय हुआ है, यूं तो यह मैच श्रीलंका की धरती पर खेला जाता पर श्रीलंका की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से यह फैसला लिया गया है कि यह मैच अब यूएई में खेला जाएगा साथ ही आपको ज्ञात हो की भारत का पहला मैच 28 अगस्त को है और यह मैच भारतीय समयानुसार रात के 7:30 बजे से शुरू होगा।
टीमों को ए और बी ग्रुप में बांटा गया ।
भारतीय टीम यह मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने जा रही है, साथ ही आपको बता दें कि यह वल्डक्प मैच भारत, पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाला है और इसी के तहत टीमों को भी ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। जिसमें की ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान को रखा गया है, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्लादेश को रखा गया है। वहीं अगर भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों की बात करें तो इस वल्डक्प के लिए काफी बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें की विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, ऋषभ पंत, आर.अश्विन, रवि बिश्नोई युजुवेंद्र चहल और के एल राहुल जैसे तमाम धुरंधर खिलाड़ी शामिल है। वहीं भारतीय टीम की एक बैकअप टीम भी रखी गई है। जिसमें की श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी शामिल है।
27 अगस्त को खेला जाएगा पहला मैच।
पहला मैच 27 अगस्त को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा और इन मैचों की श्रृंखला 27अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलेंगी। जिसमें से केवल तीन मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और बाकी के दस मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि कुल 06 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और आप इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।
अगर पिछले मैचों और एशिया कप के पिछले टूर्नामेंटों की बात करे तो भारतीय टीम ने सात बार जीत हासिल की है, वहीं श्रीलंका ने पांच बार ट्रॉफी अपने नाम की है पाकिस्तान ने भी 02 बार जीत अपने नाम की है। अब यह देखना रोमांचक होगा कि इस बार एशिया कप की ट्रॉफी किसके नाम होती हैं।
विजया राज नंदनी
न्यूज़ हेल्पलाइन
#AsiaCup2022 #IndiaVsPakistan #DubaiInternationalCricketStadium #RohitSharma #AsiaCup
टिप्पणियाँ