Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी।।

27 अगस्त से शुरू होने जा रहे टी-20 एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में नहीं चुना गया है। ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज है। वह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे। टी-20 इंटरनेशनल में इस साल ईशान किशन का प्रदर्शन बेहद ही बेहतरीन रहा है। इस फैसले से कई लोगों के मन में कई सारे सवाल उठ चुके हैं। हालांकि ईशान खुद अब टीम में नहीं चुने जाने को लेकर चुप्पी तोड़ी है और समाचार एजेंसी से बात करते हुए अपना बयान जारी किया।

आईपीएल में ईशान किशन की भूमिका।

ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। आईपीएल के पंद्रह वे सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने उन पर सबसे बड़ी बोली लगाई थी। ईशान आईपीएल के पंद्रह वे सीजन मुंबई के लिए कुल चौदह पारियों बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे। इस दौरान ईशान ने 418 रन बनाए। जिसमें अर्धशतक शामिल थे। ईशान के साथ-साथ पूरी मुंबई टीम सीजन पंद्रह में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सकी। इसी कारण मुंबई टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रहा।


ईशान किशन का क्रिकेट में प्रदर्शन।

ईशान किशन की क्रिकेट में प्रदर्शन की बात की जाए तो वह टी-20 इंटरनेशनल में लगातार अपनी बल्लेबाजी से धूम मचा रहे थे। ईशान को 2022 में टीम इंडिया के साथ चौदह मैचों में खेलने का मौका मिल चुका है और उन्होंने 430 रन बनाए और साथ ही कुल तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। ईशान किशन हर बार अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण रन बनाते हैं।

ईशान किशन का टीम में न चुने जाने पर जारी बयान।

इशान किशन ने टी-20 एशिया कप के लिए ना चुने जाने पर समाचार एजेंसी से कहा कि “मेरे लिए यह ठीक है कि मैं टीम के लिए नहीं चुना गया, अब मैं कड़ी मेहनत करूंगा और रन बनाउंगा। जैसे ही चयनकर्ताओं को मुझ पर विश्वास होगा, निश्चित रूप से मुझे टीम में वापसी मिलेगी। मैं उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं।

ईशान किशन ने कहा अगर आप चाहते हैं कि रोहित बैठ जाए और उसकी जगह मैं खेलूं तो यह आपका सवाल जायज हो सकता है लेकिन सब कुछ मेरे हाथ में नहीं है। टी-20 के अलावा ईशान किशन को वनडे में भी खेलने का मौका मिल चुका है। भारत के लिए वह वनडे मैच खेल चुके हैं। इस साल उन्हें सिर्फ एक वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

अनामिका झा
न्यूज़ हेल्पलाइन

#IshanKishan #IndianCricketTeam #AsiaCup2022 #AsiaCupCricket2022 #IshanKishanWicketKeeperBatsman #IshanKishanIndianCricketTeam

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates