निगम पार्षद नदीम अहमद की अपील सदभाव से मनाए बकरीद का त्यौहार।।

ईद उल अजहा को ध्यान में रखते हुए मौजपुर वार्ड की पूर्व निगम पार्षद रेशमा नदीम के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता एवं आप नेता नदीम अहमद ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जाफराबाद थाने के एसएचओ ने शिरकत की जबकि मौजपुर और आसपास के इलाकों की मस्जिदों के इमाम इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी नदीम अहमद ने कहा कि "ईद उल अजहा" का त्यौहार आपसी सदभाव और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए, इसके साथ ही हमें अपने आसपास के लोगों की भावनाओं का भी ख्याल रखना चाहिए। 


कुर्बानी सरकारी निर्देशों के अनुसार हो।

कुर्बानी को सरकारी दिशा निर्देशों के मुताबिक सिर्फ घरों में करें और किसी भी तरह की गंदगी घर के बाहर नहीं फेंके। कुर्बानी को किसी भी हाल में खुले में करने से बचें। बात दें कि इस मौके पर मस्जिदों के इमामों ने ईद उल अजहा के बारे में बताया और लोगों से आह्वान किया कि साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें और कोशिश करें कि त्यौहार मनाते समय किसी का भी दिल नहीं दुखे। इस मौके पर नदीम अहमद ने कहा कि ईद उल अजहा को देखते हुए ही तैयारियों के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है।


इस मौके पर नदीम अहमद ने बताया कि बैठक में SHO साहब, मस्जिदों के इमाम, RWA और इलाके के जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे। इमामों ने बैठक में लोगों को बताया कि किस तरह से इस्लाम सफाई का पैग़ाम देता है कि सफाई आधा ईमान है,कैसे हमें ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी के दौरान निकलने वाले सॉलिड वेस्ट को कूड़ेदान में या फिर एमसीडी की गाड़ी में डालना चाहिए। किसी भी तरह से इलाके में गंदगी न हो और गलियों में कोई भी कुर्बानी न करे और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के कुर्बानी से जुड़े फोटो वीडियो न डालें और न ही किसी को शेयर करें, इसी तरह की बातें की मीटिंग में चर्चा की विषय रही। 

एसएचओ (SHO) राम सहाय ने लोगों से आह्वान किया कि बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखें साथ ही स्कूल से आने के बाद बच्चों की दिनचर्या पर भी नजर रखें क्योंकि कई बार गलत युवकों के संपर्क में आने से बच्चे की संगत बिगड़ने का खतरा बना रहता है और इसके अलावा कई बार यह भी देखने में आता है कि किसी ने बच्चे का गलत इस्तेमाल करके उसका अपराधिक मामले में इस्तेमाल कर लिया जाता है। ऐसे में पुलिस के सामने भी यह मुश्किल हो जाता है कि कौन सही है और कौन गलत। आपको बता दें इस खास मौके पर नदीम अहमद और SHO जाफराबाद राम सहाय के साथ ही मस्जिदों के इमाम को बुके देकर स्वागत किया। अंत में नदीम अहमद ने सभी लोगों को ईद उल अजहा की तहे दिल से मुबारकबाद दी और फिर से आह्वान किया कि कुर्बानी के दौरान साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें।

आवृत्ति आर्यन 

न्यूज़ हेल्पलाइन

#Eid Festival #Eid al-Adha2022

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates