JDU की दिल्ली में कार्यकर्ता सम्मेलन, केजरीवाल सरकार के झूठ की खोली पोल।।
दिल्ली के सोनिया विहार तीसरे पुस्ते के राम कृष्णा बैंक्वेट में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का दिल्ली प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली JDU के तमाम प्रदेश के नेता व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। इस मौके पर शैलेंद्र कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश JDU व पूर्व प्रत्याशी NDA बुराड़ी विधानसभा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली प्रदेश महासचिव अनिल पटेल द्वारा किया गया और कार्यक्रम में 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचे वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि JDU दिल्ली में मजबूत स्थिति में है वहीं जनता के बीच हम लोग काम कर रहे है और दिल्ली सरकार पर भ्रष्ट व निक्कमी सरकार होने का आरोप लगया है और कहा कि केजरीवाल सरकार फ्री का लालच दे कर जनता को रिझाने के काम करती है आज उन्होंने दिल्ली को शराब की नगरी बना दिया और एक तरफ बिहार में हमारी पार्टी JDU ने बिहार को शराब मुक्त बनाने का काम किया है ।
बता दें कि JDU दिल्ली प्रदेश महासचिव अनिल पटेल ने तीन मुख्य मुद्दों को भी उठाया, जिसमें 2016 से दिल्ली में बंद वृद्धा पेंशन को शुरू करने की बात कही साथ ही, दूसरी माँग 9 लाख से अधिक राशन कार्ड पेंडिंग है, उनको अप्रूवल दिलाने की बात कही व दिल्ली सरकार से इसकी माँग उठायी। इसके अलावा अनिल पटेल ने इससे पहले भी RTI के माध्यम से 16/5/2018 को एक वरिष्ठ विद्यालय का मामला दर्ज किया था, जिससे 25/6/2018 को दिल्ली सरकार द्वारा सोनिया विहार इलाके में स्कूल बनाने की मंजूरी दे दी गयी, जिसे एक साल में बनना था लेकिन आज 5 साल से अधिक समय के बाद भी दिल्ली सरकार नहीं बना पाई।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार घोटालो के जाल में फसती नज़र आ रही है जिसका नुकसान आने वाले चुनावों में साफ देखने को मिलेगा। सम्मेलन के माध्यम से लोगो में JDU कार्यकर्ताओं ने एक संदेश देने का प्रयास किया व आने वाले चुनाव में JDU के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई है, जिसके लिए पार्टी के सभी नेता अभी से जुट चुके हैं।
आवृत्ति आर्यन
न्यूज़ हेल्पलाइन
#JDU Party #Aam Aadmi Party #JDU Delhi State General Secretary Anil Patel #Arvind Kejriwal #Kejriwal Government
टिप्पणियाँ