India vs England : बुमराह के आगे अंग्रेज गुमराह, भारत की प्रचंड जीत।।
भारत और इंगलैंड के बीच खेले जाने वाले 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत ने इंगलैंड को 10 विकेट से हराने के साथ ही श्रृंखला में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
भारतीय गेंदबाजों के रफ्तार के कहर केआगे नही टिक सके इंगलैंड के बल्लेबाज।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों का कहर के आगे इंगलैंड के बल्लेबाज नतमस्तक रहे और इंगलैंड टीम के शीर्ष 5 बल्लेबाजों में से चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में असफल रहे,भारत के तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन खर्च करके 6 विकेट चटकाए और मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 31 रन खर्च करके 3 विकेट चटकाए। इसी घातक गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में 110 पर ही सिमट गई जवाब में भारतीय टीम बिना कोई विकेट खोए 18.4 ओवर में मैच को जीत लिया।
रोहित का ताबड़तोड़ अर्धशतक।
इंगलैंड की पूरी टीम 110 पर सिमटने के बाद बल्लेबाजी करने आए भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू से ही आक्रमक बल्लेबाज़ी करते रहे और विरोधी टीम पर दवाब बनाएं रखा।
रोहित ने 58 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के के मदद से 76 रन की पारी खेली और धवन ने 54 गेंदों में 4 चौके के मदद से 31 रन बनाए।
रितिक कुमार
न्यूज़ हेल्पलाइन
#India vs England #Jasprit Gumrah #Rohit sharma #Shikhar Dhawan #Mohammed Shami
टिप्पणियाँ