क्रिकेट मे कमेंट्री का चलन कब शुरू हुआ, कौन थे पहले क्रिकेट कमेंटेटर? जाने क्रिकेट से जुड़ी रोचक जानकारी।
क्रिकेट तथा क्रिकेट की कमेंट्री दोनों का इतिहास काफ़ी पुराना है, क्रिकेट के इतिहास से तो हम सभी वाकिफ हैं ही, इसीलिए आज हम अपने क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट की कमेंट्री तथा क्रिकेट से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियों से भी रूबरू करवाएंगे।
बात उन दिनों की है, जब पहला अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच सन् 1877 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ही ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच खेला जा रहा था, चूंकि यह पहला मैच था, तो इसकी जानकारी जन मानुष तक पहुंचाना और प्रचार प्रसार किया जाना महत्वपूर्ण था परंतु तभी कोई उपयुक्त व्यवस्था ना होने की वजह से किसी भी माध्यम से लोगों तक क्रिकेट से जुड़ी जानकारी नहीं पहुंचाई जा सकती थी।
क्रिकेट की पहली कमेंट्री सन् 1922 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज क्रिकेटर "चार्ल्स बैनरमैन" जो टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्ही की याद में एक मुकाबले में की गई थीं, उसके बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में लियोनल वाट ने की थी, फिर तब से लेकर यह कमेंट्री का सिलसिला अलग-अलग खेलों में किया जाने लगा है ।
वहीं अगर रेडियो कमेंट्री की बात करें तो रेडियो कमेंट्री कि शुरुआत 11 जून 1927 में इंग्लैंड के प्रसिद्ध स्टेडियम लॉर्ड्स में हुई थी, उन दिनों मिडिलसेक्स और नॉटिंघमशॉयर के बीच तीन दिवसीय मैच चल रहा था। साथ ही आपको बता दें कि दुनिया के सबसे पहले रेडियो कमेंटेटर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पेल्म वार्नर को माना जाता है, वहीं कुछ लोग पादरी गिलिंगहैम को भी रेडियो का पहला कमेंटेटर मानते है।
बीबीसी ने भी क्रिकेट की कमेंट्री में रूची ली थी, जिसमें की कमेंट्री चार किस्तों में की गई थी, अर्थात चार अलग अलग लोगों द्वारा अलग-अलग माध्यमों से यह कमेंट्री करवाई गई थी साथ ही आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि प्रिंट मीडिया यानी की अखबारी मीडिया बीबीसी के कमेंट्री के विरोध में थी, उनका कहना था कि बीबीसी क्रिकेट जैसे बोरिंग खेल को रोचक बनाने के लिए ऐसी हरकतें कर रही है साथ ही काफी आलोचनात्मक रवैया दिखाते हुए "डेली हेराल्ड" ने यह तक लिख दिया की आने वाले समय में बीबीसी सतरंज, बिलियर्ड्स जैसे खेलों में भी कमेंट्री करना शुरू कर देगी।
भारत में कब हुई थी कमेंट्री की शुरुआत?
भारत में रेडियो कमेंट्री कि शुरुआत 1940 में ऑल इंडिया रेडियो के द्वारा हुई थी बॉबी तलयारखान कमेंट्री के शुरुआती दिनों में एक बेहतरीन आवाज और क्रिकेट प्रेमी के रूप में कमेंट्री के लिए नियुक्त किए गए थे, वहीं हिंदी कमेंट्री की शुरुआत 1950 के अंत तक हुई थी और हिंदी कमेंट्री ने क्रिकेट को और भी प्रभावशाली तरीके से पेश किया रवि चतुर्वेदी, जोगा राव, जसदेव सिंह, मनीष देब, सुशील दोषी, स्कंदगुप्त और एमएम मंजुल ये कुछ ऐसे नाम है, जिन्होंने हिंदी कमेंट्री में शुरुआती सालों में काफ़ी लोकप्रियता कमाई।
तो यह थी क्रिकेट की कमेंट्री से जुड़ी पूरी रोचक जानकारियों का पिटारा, ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहिए, हमारे न्यूज हेल्पलाइन के साथ।
विजया राज नंदनी
न्यूज़ हेल्पलाईन
#Cricket #Cricket World #Cricket Commentary #First Cricket Commentator
टिप्पणियाँ