दक्षिण भारत के दिग्गजों पर पीएम मोदी का भरोसा, जाने कौन से चार नाम हुए राज्यसभा में मनोनीत।।
दिग्गज एथलीट पीटी उषा और संगीत उस्ताद इलैयाराजा बुधवार को राज्यसभा के लिए मनोनीत प्रमुख हस्तियों में शामिल किया गया है। साथ ही समाजसेवी एवं धर्मस्थल मंदिर के प्रशासक वीरेंद्र हेगड़े और प्रसिद्ध पटकथा लेखक एवं निर्देशक वी. विजयेंद्र प्रसाद को भी संसद के उच्च सदन के लिए मनोनित किया गया। बता दें कि विजयेंद्र प्रसाद बाहुबली के लेखक हैं और डायरेक्टर एसएस राजमौली के पिता हैं। इन्होंने RRR, सलमान खान की बजरंगी भाईजान, मणिकर्णिका, थलाईवी जैसी मूवी की स्क्रीन राइटिंग की है और पी टी उषा और संगीतकार इलैयाराजा केरल से हैं। समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े कर्नाटक से हैं।
देखा जाए तो ये चारों दिग्गज दक्षिण भारतीय राज्यों से ताल्लुक रखते हैं और कहीं न कहीं इन चारों दिग्गजों को मान्यता देने के पीछे दक्षिण भारत तक पहुंच बनाने के सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि बीजेपी कर्नाटक को छोड़कर दक्षिणी राज्यों में पारंपरिक तौर पर मजबूत नहीं है।
पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से में इन चारों दिग्गज हस्तियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली पी.टी. उषा जी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से पहचाना जाता है, हालांकि, पिछले कई वर्षों में उभरते एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम भी उतना ही सराहनीय है। राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर उन्हें बधाई।’’
पीएम मोदी ने तमिलनाडु के अनुभवी संगीतकार इलैयाराजा जी के लिए ट्वीट किया कि "इलैयाराजा जी की रचनात्मक प्रतिभा ने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। उनकी रचनाएँ कई भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाती हैं। उनकी जीवन यात्रा भी उतनी ही प्रेरक है- वह एक विनम्र पृष्ठभूमि से उठे और बहुत कुछ हासिल किया। खुशी है कि उन्हें राज्य के लिए मनोनीत किया गया है।
साथ ही उन्होंने अपने अगले ट्वीट में बधाई संदेशों के साथ उषा और इलैयाराजा के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा कीं।
हेगड़े के लिए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ मुझे धर्मस्थल मंदिर में पूजा अर्चना करने और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में उनके कार्यो को देखने का मौका मिला। वे निश्चित तौर पर संसदीय कार्यवाही को समृद्ध बनायेंगे। ’’
विजयेंद्र प्रसाद की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे रचनात्मक दुनिया से दशकों से जुड़े रहे और उनके कार्य भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं और इसकी वैश्विक छाप रही है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कि जिन चार हस्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है, उनका अपने अपने क्षेत्रों में शानदार करियर रहा है तथा उन्हें उनके योगदान के लिये राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।
आवृत्ति आर्यन
न्यूज़ हेल्पलाइन
#PT Usha #V Vijayendra Prasad #Veerendra Heggade #Musicians Ilaiyaraaja #Nominate For Rajyasabha #Narendra Modi #BJP
टिप्पणियाँ