रियल एस्टेट की कुछ खास बातें....जानें इस खबर द्वारा।।

जैसा की आज वर्तमान में हर चीज काफ़ी तेज़ी से बढ़ रही हैं, उसी तरह रियल एस्टेट का भी बिजनेस काफी तेज़ी से बढ़ रहा हैं। रियल एस्टेट में ऐसी कुछ खास बातें हैं जिनको जानना काफी जरुरी हैं।

रियल एस्टेट का मतलब होता है जो किसी भी व्यक्ति को किसी विशेष स्थान या भवन में हवाई अधिकार और भूमिगत अधिकार प्राप्त करने में मदद करता है। जैसा की कोरोना वायरस के कारण कारोबार से लेकर आम आदमी की जिंदगी पर बहुत बुरा असर पड़ा। ऐसे में रियल एस्टेट पर भी काफ़ी फर्क पड़ा है।


1. वर्तमान समय में रियल एस्टेट फोटोग्राफ का काफ़ी स्कोप हैं। यह बहुत लोगों का बहुत अच्छा स्त्रोत हैं।

2. इसका बिज़नेस करना काफ़ी आसान हैं। भारत में बहुत सारे उद्योगपति इसका काम कर रहे हैं। इसी से वह अपना बिजनेस आगे बढ़ा रहे हैं।

3. इसमें कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं।पहले इस बिजनेस के लिए  किसी भी रजिस्ट्रेशन  की आवश्यकता नहीं पडती थी परन्तु,  अब जो लोग इस बिजनेस की शुरुवात करेंगे तो उन लोगों को रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है।


4. कंस्ट्रक्शन की जानकारी रखने वाले लोग कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट का काम आसानी से कर सकते है साथ ही जिन लोगों का बैकग्राउंड सिविल इंजीनियरिंग से है, वो लोग इस बिजनेस में रहकर एक मोटी रकम प्राप्त कर सकते है। इस बिजनेस में शामिल होने वाले लोगों को  कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट का काम करना पड़ता है क्योंकि, उन्हें ऐसी साइट पर रखा जाता है जहाँ पर कंस्ट्रक्शन का काम जारी हो लेकिन, इस काम को करने से पहले आपको इसके बारे सम्पूर्ण जानकारी भी होनी आवश्यक है |

Daily hunt App पर फॉलो करें

घर खरदीते वक्त इन बातों का रखे ध्यान।

1. घर क्यों खरीद रहे हो।

सबसे पहले आपको यह बात अच्छे से ज्ञात होनी चाहिए की आप घर क्यों खरीद रहे हैं। इस घर को खरीदने का उद्देश्य क्या है। इसका मतलब आप यह घर रहने के लिए खरीद रहे हैं, या फिर  निवेश के लिए।


2. सस्ता घर या सुविधाओं से भरपूर।

यह बात आपको निश्चित करनी हैं की आप को किस प्रकार का घर चाहिए। इसका मतलब यह है कि आपको अपने पैसे के हिसाब से घर लेने हैं। ज्यादा सुविधा व आलीशान घर के चक्कर में ना पड़े। हमेशा खुद का हिसाब देख कर घर खरीदे। ऐसा नहीं होना चाहिए की बाद में किश्त भी पूरी न हो सके।


3. होम लोन या कुछ और रास्ता।

यह चयन भी आपको करना है कि होम लोन लेना है या फिर कोई और रास्ता हैं। अगर आप होम लोन खरदीने की सोच रहे तो बैंक आज कल काफी स्कीम देते हैं। जिससे आपको बहुत सहूलियत होगी।

भावना

न्यूज़ हेल्पलाइन


#Real Estate #Real Estate Business #Business

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates