गोवा में सियासी घमासान : महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में बढ़ी राजनीति हलचल, कांग्रेस को लगा झटका।।

महाराष्ट्र के बाद अब गोवा ने बढ़ी तेजी से राजनीति में हलचल बढ़ती जा रही है। कांग्रेस को लगा बड़ा झटका क्योंकि कांग्रेस के 11 विधायकों की बीजेपी पार्टी में शामिल होने की खबर आई है और ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस के 6 या 10 विधायक बीजेपी सरकार से मिले हुए है और अगर ऐसा हुआ तो वाकई में इस बार महाराष्ट्र से भी अधिक हलचल गोवा में देखने को मिल सकती है और इसके साथ-साथ गोवा में कांग्रेस पार्टी के सफाया होने पर आशंका भी जताई जा रही है। इसके अलावा जब कांग्रेस को इस बात का पता चला तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भी विधायक बीजेपी पार्टी में कभी शामिल नहीं हो सकता है।


क्या कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे है?

इसी साल फरवरी-मार्च में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 11 विधायक निर्वाचित हुए  थे। विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस ने विधायकों की बैठक बुलाई, जिसमें सात विधायक इस बैठक में शामिल नहीं हुए। ऐसी आशंका जताई जा रही है की ये विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। हालांकि गोवा में इस खबर को फैलने पर कांग्रेस के नेताओं में अफवाह बताया है।


विधायक की टूट की खबर अफवाह है - "माइकल लोबो "।

इसी बीच कलंगुट से कांग्रेस विधायक माइकल लोबो ने कहा "मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं। घर पर बैठा हूं। इन अफवाहों में बिल्कुल सच्चाई नहीं है। मुझे नहीं मालूम कि यह अफवाहें कहां से फैल रही हैं और कौन फैला रहा है। लेकिन मैं बीजेपी में शामिल नहीं होने जा रहा हूं।" और साथ ही ये भी बोला कि अफवाह फैलाने पर यह बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के 10 विधायक बीजेपी के संपर्क में है।


महाराष्ट्र में विधायकों के पाला बदलने से गिर गई थी उद्धव सरकार।

बता दें कि महाराष्ट्र में हाल ही में शिवसेना के विधायकों के शिंदे गुट में शामिल होने के बाद उद्धव सरकार गिर गई थी। उद्धव खेमे के विधायकों ने एक साथ शिंदे को समर्थन दिया है। जिसके बाद सदन में उद्धव खेमा बहुमत साबित नहीं कर पाया। जिसके बाद एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं, जबकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

रितिक कुमार

न्यूज़ हेल्पलाइन


#Goa Politics #BJP #Congress #Michael Lobo

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates