लगतार बॉलीवुड को धूल चटा रही साउथ फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर कर रहे ताबड़तोड़ कमाई।।

दक्षिण फिल्में अब सिर्फ एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रही है, बल्कि अब उनका दायरा काफी बढ़ गया है। लगातार कई दक्षिण फिल्में उत्तर भारतीय दर्शकों का भी दिल जीत रही है। दक्षिण फिल्मों की बात की जाए तो फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर सीरीज बाहुबली, मास्टर, पुष्पा, आरआरआर, और हाल ही में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 जैसी कई साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है। इन सभी फिल्मों ने बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। बीते कुछ सालों से लोगों का रुझान भी बॉलीवुड से हटकर साउथ की फिल्मों की ओर रुख करता दिखाई दे रहा है। 

दक्षिण की फिल्में हमेशा से प्रेरणा स्रोत रही हैं और हमेशा अच्छी फिल्में बनाई हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है “राम और श्याम" से लेकर “एक दूजे के लिए" तक उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं। जिन्हें हिंदी वर्जन में रीमेक किया गया है। हिंदी वर्जन में रीमेक हुई फिल्मों को भी लोगों ने काफी हद तक सराहनीय योग्य बताया है। 

कोरोना वायरस के दौर में सिनेमाघरों के बंद होने का फिल्म उद्योग पर बहुत बुरा असर पड़ा था। फिल्मों के पुराने घीसे पीटे फार्मूलों को छोड़कर मनोरंजन के रास्ते तलाश रहे थे। सितारों की छवि के साथ-साथ कहानी में दर्शकों को बांधे रखने की क्षमता भी होनी चाहिए। इस मूल मंत्र को साउथ के फिल्मकार भलीभांति समझ गए हैं और इसे अपनाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके हैं। 

वहीं साउथ इंडस्ट्री के बहुत ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी की भले ही बहुत कम फिल्में की मगर अपने अभिनय से बॉलीवुड प्रशंसकों का प्रोत्साहन और अपने फैंस का दिल जीत लिया है। इनमें कई दिग्गज नाम है जैसे रजनीकांत, प्रभास, आर माधवन, श्रुति हसन, प्रकाश राज, धनुष, तमन्ना भाटिया, सूर्या, काजल अग्रवाल, राणा दग्गुबाती इत्यादि। इन सभी अभिनेताओं और अभिनेत्री ने साउथ पर्दे पर बेहतरीन और धमाकेदार फिल्मों की प्रस्तुति दी है और इनके प्रशंसक इनकी अन्य फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

अनामिका झा

न्यूज़ हेल्पलाइन

#SouthMovies #SouthMoviesVsBollywood #Rajnikanth #Telugu Movies #Allu Arjun #Prabhas #Ram Charan #Yash #Tamanna Bhatia #Shruti Hasan

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates