रीस टॉपली ने बिखेरी टीम इंडिया की दुनिया, इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से हरा कर सीरीज में बराबरी की।।
भारत और इंगलैंड के बीच खेले जाने वाले 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में इंगलैंड ने भारत को 100 रन से हराने के साथ ही श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। चूंकि इंग्लैंड के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी थी क्योंकि इस मैच में हार उसे सीरीज से बाहर कर सकती थी।
इंगलैंड के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सके भारतीय बल्लेबाज।
तेज गेंदबाजों के लिए मददगार और क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर इंग्लेंड के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। वहीं इंगलैंड की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज रीस टॉपले रहे, जिन्होंने 6 विकेट चटकाए जिसके कारण पूरी भारतीय टीम 146 पर सिमट गई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लेंड ने 49 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 146 पर ही सिमट गई।
भारतीय टीम के तरफ से रन रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या 29-29 रन बनाए और 20 ओवर में 73 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई थी। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस मैच में नहीं चले 25 गेंदों में 3 चौके की मदद से मात्र 16 रन का योगदान दिए।
रितिक कुमार
न्यूज़ हेल्पलाइन
#India vs England #India vs England 2nd ODI #Reece Topley England Cricketer #Rohit Sharma
टिप्पणियाँ