MCD 2022 के चुनावी मैदान में नई राजनीतिक पार्टी की एंट्री : होली पर योगेश भाटी दिल्ली वालों को देंगे नया विकल्प

होली के इस पावन अवसर पर योगेश भाटी ने दिल्ली के लोगों को एक नया और सार्थक राजनैतिक विकल्प देने का ऐलान किया है। उन्होंने यह ऐलान मंगलवार को शाहदरा स्थित विश्वकर्मा नगर में आयोजित होली मंगल मिलन समारोह के दौरान किया।
गऊ ग्रास सेवा ट्रस्ट और योगेश भाटी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शाहदरा स्थित विश्वकर्मा नगर में "फूलों संग होली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रमुख श्री योगेश भाटी ने 300 बुजुर्ग महिलाओं के लिये पेंशन योजना और जरूरत मंद परिवारों के लिए राशन वितरण योजना का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में 450 से अधिक महिलाएं शामिल हुई वहीं योगेश भाटी और उनकी संस्था के कार्यकर्ताओं ने सभी महिलाओं और उनके परिवारों के साथ फूलों की होली खेली। 
 इस अवसर पर उन्होनें नई राजनैतिक पार्टी बनाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण लीला और भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती अनीता भाटी, धनेश भाटी, हरविंदर माथुर, चांद बाबू, मुनीराम गोयल और शिवराम सारस्वत प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।

#newshelpline #media #live #newshelplineblogger #blognewshelpline 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates