Sports Update : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिल्ली एनसीआर एरोबिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया || Newshelpline
नोएडा स्टेडियम में दिल्ली एनसीआर एरोबिक्स चैंपियनशिप 2023 का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर दिल्ली स्पोर्ट्स एंड एरोबिक फिटनेस एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में 10 स्कूल के 150 से ज़्यादा छात्राओं ने हिस्सा लिया । कंपीटिशन में कई वर्ग में बच्चो ने परफॉर्म किया, जैसे अंडर 11, अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 मैच खेले गए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सुप्रीम कोर्ट के वकील यशवंत खत्री, अनिता अरोड़ा संचालक इंडोर स्टेडियम, विविध गुप्ता बाल भवन पब्लिक स्कूल प्रधानचार्य, डॉ कर्णिका तिवारी मिस इंडिया CEO मदरलैंड होसिप्टल, नरेंद्र देव सिंह को फाउंडर टूरिस् अकादमी, डॉ अभिषेक गुप्ता शुद्धि हीमस, अलका अवस्थी प्रिंसिपल मयूर स्कूल नोएडा, आदि मोजूद रहे ।
कार्यक्रम की आयोजन समिति में पवन त्यागी, अजय, डॉ शिव भूषण शर्मा, विनीत माहेश्वरी, श्याम एम पटेल, निखिल कुमार, अनिल कुमार शर्मा, ममता रावत और अखिल टोकस आदि द्वारा किया गया । सभी विजेताओं को मैडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर समान्नित किया गया । अंकतालिका में पहले स्थान पर डी ए वी पुष्पांजलि दिल्ली विजेता रही, दूसरे स्थान पर सेंट मैरी स्कूल दिल्ली, तीसरा स्थान एमिटी स्कूल वसुंधरा गाज़ियाबाद ने हासिल किया । कार्यक्रम में आये सभी प्रतिभागियों में भरपूर आनंद लिया व आयोजक की जमकर तारीफ़ करी ।
टिप्पणियाँ