Sports Update : खेलो इंडिया महिला पेंचक सिलाट लीग दिल्ली स्टेट का आयोजन हुआ - 140 खिलाड़ियों ने दिखाया दम || NewsHelpline
दिल्ली, 2 दिवसीय खेलो इंडिया महिला पेंचक सिलाट लीग 2023 का शुभारंभ विजेंद्र यादव (पार्षद, पूर्व अध्यक्ष स्थायी समिति दिल्ली नगर निगम), अथवा योगेंद्र वत्स, सविता वत्स(स्कूल प्रधानाचार्य) ,प्रभा (समाज सेविका) द्वारा 26 अगस्त 2023 को बाबा हरिदास मन्दिर खेल परिषद में किया गया.
दिल्ली के सभी जिलों से लगभग 140 लड़कियों ने सब जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणियों में भाग लिया। खेलो इंडिया महिला लीग का आयोजन राष्ट्रीय खेल सप्ताह 2023 की पूर्व संध्या के तहत किया गया था, जिसे पूरे देश में मनाया जा रहा है।
खेलो इंडिया महिला पेंचक सिलाट लीग मे दिल्ली पेंचक सिलाट एसोशिएशन के अध्यक्ष हीरालाल किराड, महासचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष हेमलता मिश्रा , मुख्य अतिथि इंद्र सिंह, प्रशांत, अजय, मोहन और अन्य अतिथि और अभिभावक भी बाबा हरिदास मन्दिर खेल परिसर झारोदा में उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत पेचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया था।
टिप्पणियाँ